बदायूं में हिंदू बस्ती से बिना अनुमति जुलूस निकालने पर प्राथमिकी दर्ज,सात लोग गिरफ्तार
बदायूं में हिंदू बस्ती से बिना अनुमति जुलूस निकालने पर प्राथमिकी दर्ज,सात लोग गिरफ्तार
बदायूं (उप्र), 23 जनवरी (भाषा) बदायूं जिले के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा कथित तौर पर हिंदू बस्ती से होकर चादर जुलूस निकालने पर हंगामा हो गया। पुलिस ने बताया कि बिना अनुमति जुलूस निकाले जाने को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष समेत नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बृजेश कुमार सिंह ने बताया है कि कस्बा फैजगंज बेहटा की रहने वाली एक महिला का बच्चा बीमार था, जिसके ठीक होने के लिए दिल्ली स्थित निजामुद्दीन औलिया दरगाह पर चादर पोशी करने और समाज के लोगों को खाना खिलाने की सलाह दी गई थी। इसी सलाह के तहत चादर जुलूस निकाला गया था।
सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को महिला के परिजन और समुदाय विशेष के लोग चादर जुलूस निकाल रहे थे, लेकिन बिना अनुमति के हिंदू बस्ती से होकर चादर जुलूस निकालने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध जताया।
हिंदू बस्ती के लोगों ने बिना अनुमति निकाले जा रहे चादर जुलूस पर आपत्ति जताते हुए मामले की सूचना पुलिस को दी।
एसएसपी कहा कि तनाव की स्थिति को देखते हुए तत्काल पुलिस ने जुलूस को रोक दिया। एसएसपी ने बताया कि फैजगंज बेहटा नगर पंचायत के अध्यक्ष इसरार अली समेत नौ लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसएसपी ने कहा कि सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अध्यक्ष सहित अन्य की तलाश की जा रही है।
उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि आज जुमे की नमाज को लेकर विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और आसपास के कई थानों की पुलिस व पीएसी को मौके पर भेजा गया है। अधिकारी मौके का लगातार जायजा ले रहे हैं।
हिंदू पक्ष के लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्ष इसरार पर आरोप लगाया कि उनकी शह पर जुलूस निकालकर नई प्रथा डाली जा रही थी, जिसमें रामपुर सहित कई अन्य जनपदों के लोगों को भी बुलाया गया था। हिंदू पक्ष ने जब जुलूस का विरोध किया तो हंगामा शुरू हो गया।
भाषा सं आनन्द मनीषा संतोष
संतोष


Facebook


