बेंगलुरू बायोइनोवेशन सेंटर में लगी आग, 110 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान: मंत्री खरगे
बेंगलुरू बायोइनोवेशन सेंटर में लगी आग, 110 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान: मंत्री खरगे
बेंगलुरु, 14 जनवरी (भाषा) ‘बेंगलुरु बायोइनोवेशन सेंटर’ (बीबीसी) में मंगलवार सुबह आग लग गई। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने यह जानकारी दी।
बीबीसी कर्नाटक सरकार का उपक्रम है जो बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक सिटी में स्थित है।
खरगे के कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘स्टार्टअप्स को हुए नुकसान का प्रारंभिक अनुमान 80 करोड़ रुपये से 110 करोड़ रुपये तक है। बीबीसी की संपत्तियों को लगभग 42 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।’
भाषा योगेश देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



