दिल्ली के बवाना में एक फैक्टरी में आग, कोई हताहत नहीं
दिल्ली के बवाना में एक फैक्टरी में आग, कोई हताहत नहीं
नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) बाहरी दिल्ली के बवाना इलाके में मंगलवार को एक प्लास्टिक फैक्टरी में आग लग गई। राहत की बात है कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें सुबह 6 बजकर 19 मिनट पर सूचना मिली और दमकल की 15 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।’’
उन्होंने बताया कि घटना में अब तक किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।
भाषा सुरभि खारी
खारी

Facebook



