केरल के एक निजी अस्पताल में आग लगी, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

केरल के एक निजी अस्पताल में आग लगी, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

  •  
  • Publish Date - November 29, 2025 / 01:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2025 / 01:01 PM IST

Burhanpur News/ image source: IBC24

कोझिकोड (केरल), 29 नवंबर (भाषा) केरल के कोझिकोड में एक निजी अस्पताल की नौवीं मंजिल पर भीषण आग लग गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार, आग ‘बेबी मेमोरियल’ अस्पताल के सी-ब्लॉक में सुबह 9:15 बजे के आसपास लगी।

पुलिस और दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग जिस मंजिल पर लगी, वहां एयर कंडिशनर पैनल लगा हुआ है।

उन्होंने कहा कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

एक अधिकारी ने बताया कि जब आग लगी, तब उस मंजिल पर रखरखाव का काम जारी था।

अस्पताल के अधिकारियों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिशें शुरू कर दीं, बाद में दमकल विभाग के कर्मी भी उनके साथ शामिल हो गए।

अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियां तैनात की गई थीं।

उन्होंने बताया कि सावधानी बरतते हुए सी-ब्लॉक की सातवीं और आठवीं मंजिल के मरीजों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि सुबह 10 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।

उन्होंने बताया कि दमकल विभाग के अधिकारियों का मानना है कि आग एसी पैनल से शुरू हुई थी। फिलहाल घटना के सटीक कारण पता लगाने के लिए जांच जारी है।

घटना के बाद कोझिकोड के सांसद एम. के. राघवन अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा, “आग पूरी तरह से बुझा दी गई है और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। सौभाग्य से, कोई हताहत नहीं हुआ।”

स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज के कार्यालय ने बताया कि उन्होंने अस्पताल अधिकारियों से बातचीत की है।

एक बयान में कहा गया है, “कोझिकोड मेडिकल कॉलेज को निर्देश दिए गए हैं कि अगर किसी मरीज को स्थानांतरित करने की आवश्यकता पड़े तो गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) और वेंटिलेटर सुविधाएं तैयार रखी जाएं।”

भाषा प्रचेता जोहेब

जोहेब

शीर्ष 5 समाचार