दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में आग लगी

दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में आग लगी

दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में आग लगी
Modified Date: May 13, 2023 / 05:48 pm IST
Published Date: May 13, 2023 5:48 pm IST

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में स्थित जग परवेश चन्द्र अस्पताल की पांचवीं मंजिल पर शुक्रवार आधी रात के आसपास आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, घटना में एक दमकलकर्मी को चोटें भी आयी हैं।

दमकल विभाग को आग लगने की सूचना रात 12 बजकर 16 मिनट पर मिली और तत्काल आठ दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

 ⁠

दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अस्पताल की पांचवीं मंजिल पर बैठक कक्ष में लगी आग में फर्नीचर, एसी और फॉल्स सिलिंग की सजावट जल गई। उन्होंने बताया कि आग पर एक घंटे के भीतर काबू पा लिया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के दौरान सुमित नाम का एक दमकलकर्मी जख्मी हो गया जिसका अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया।

एक अन्य घटना में लोधी कॉलोनी में स्थित एक प्रकाशन की दुकान में सुबह करीब पौने आठ बजे आग लग गई।

अधिकारियों ने बताया कि आठ दमकल गाड़ियों ने सुबह 10 बजे तक आग पर काबू पा लिया था।

भाषा

भाषा अर्पणा संतोष

संतोष


लेखक के बारे में