दिल्ली के नरेला में फैक्टरी में लगी आग, कोई हताहत नहीं

दिल्ली के नरेला में फैक्टरी में लगी आग, कोई हताहत नहीं

दिल्ली के नरेला में फैक्टरी में लगी आग, कोई हताहत नहीं
Modified Date: December 22, 2025 / 08:39 am IST
Published Date: December 22, 2025 8:39 am IST

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में जूते बनाने की एक फैक्टरी में आग लग गई जिसके बाद दमकल सेवा की 14 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि रविवार रात 10 बजकर 58 मिनट पर नरेला औद्योगिक क्षेत्र में हरिश चंदर रोड के पास स्थित एक फैक्टरी से आग लगने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि आग ने फैक्टरी के अंदर रखी मशीनरी, जूतों के डिब्बों और तैयार जूतों को अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने बताया कि लगभग 150 वर्ग गज क्षेत्र में फैली इस इमारत में एक भूमिगत तल, भूतल और ऊपर दो मंजिलें थीं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘मौके पर 14 दमकल गाड़ियां भेजी गईं और आग पर रविवार देर रात करीब दो बजकर 30 मिनट पर काबू पा लिया गया।’’

 ⁠

उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

भाषा सिम्मी गोला

गोला


लेखक के बारे में