उत्तर-पूर्वी दिल्ली की एक फैक्टरी में लगी आग, कोई हताहत नहीं
उत्तर-पूर्वी दिल्ली की एक फैक्टरी में लगी आग, कोई हताहत नहीं
नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जोहरीपुर इलाके में स्थित एक फैक्टरी में मंगलवार को आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
डीएफएस के अधिकारी के मुताबिक, दोपहर के समय फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल की आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। करीब डेढ़ घंटे तक चले अभियान के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
उन्होंने बताया कि आग की इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है तथा आग पर काबू पाने के लिए अभियान जारी है।
पुलिस ने बताया कि ऐसा संदेह है कि बिजली के शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगी।
भाषा रवि कांत रवि कांत संतोष
संतोष

Facebook



