नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) बाहरी दिल्ली के मुंडका औद्योगिक क्षेत्र में कार के कलपुर्जे बनाने वाली एक फैक्टरी में शनिवार को आग लग गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस घटना कोई हताहत नहीं हुआ।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों के अनुसार शाम साढ़े चार बजे उन्हें यह सूचना मिली कि मेट्रो के खंभा संख्या 610 के पास स्थित इस फैक्टरी में आग लग गयी है।
उन्होंने कहा कि दमकल की कम से कम 26 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया जो आग बुझाने में जुटी हुई हैं।
यह फैक्टरी एक बड़े भूखंड पर एक मंजिला भवन में स्थित है।
अधिकारी ने कहा कि फैक्टरी में रखे रसायनों एवं प्लास्टिक की वस्तुओं के कारण घटनास्थल पर काले धुएं का गुबार उठता नजर आया।
भाषा राजकुमार सुभाष
सुभाष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)