जयपुर में जेसीबी सर्विस सेंटर में आग लगी, कोई हताहत नहीं
जयपुर में जेसीबी सर्विस सेंटर में आग लगी, कोई हताहत नहीं
जयपुर, 29 दिसंबर (भाषा) जयपुर के भांकरोटा इलाके में एक जेसीबी सर्विस सेंटर में सोमवार शाम को आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियों को बुलाया गया था और इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
उन्होंने बताया कि सर्विस सेंटर में तेल से भरे कई ड्रम रखे हुए थे, जिसके कारण आग तेजी से फैल गई।
पुलिस ने बताया कि एहतियात के तौर पर केंद्र के पास के इलाके को खाली करा लिया गया है और आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
भाषा
शुभम माधव
माधव

Facebook



