नोएडा में मेट्रो अस्पताल में आग लगी |

नोएडा में मेट्रो अस्पताल में आग लगी

नोएडा में मेट्रो अस्पताल में आग लगी

Edited By :  
Modified Date: June 11, 2025 / 02:53 PM IST
,
Published Date: June 11, 2025 2:53 pm IST

नोएडा, 11 जून (भाषा) थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 11 स्थित मेट्रो हॉस्पिटल में बुधवार को आग लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग कर्मियों ने आग पर काबू पाया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों ने बताया कि आग भूतल पर मुख्य भवन से अलग बने फिजियोथैरेपी यूनिट में लगी थी, जिस कारण धुंआ अस्पताल में प्रवेश नहीं कर पाया।

मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि बुधवार को दमकल विभाग को सेक्टर 11 स्थित मेट्रो हॉस्पिटल में आग लगने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। उन्होंने बताया कि आग भूतल पर मुख्य भवन से अलग बने फिजियोथैरेपी यूनिट में लगी थी, जिस कारण धुंआ भवन के अंदर नहीं गया, ना हीं किसी मरीज को स्थानांतरित करने की आवश्यकता पड़ी।

उन्होंने बताया कि मौके पर उपस्थित मेट्रो हॉस्पिटल के कर्मचारियों द्वारा आग को बुझाने की कोशिश की वजह से आग ज्यादा नहीं फैल पायी। उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग को पूरी तरह से बुझा दिया तथा ‘स्मोक एक्सट्रैक्शन सिस्टम’ का प्रयोग करके धुआं को बाहर निकला गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

भाषा सं नरेश अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)