नोएडा में पेंट बनाने के कारखाने में आग लगी, जनहानि की कोई सूचना नहीं

नोएडा में पेंट बनाने के कारखाने में आग लगी, जनहानि की कोई सूचना नहीं

नोएडा में पेंट बनाने के कारखाने में आग लगी, जनहानि की कोई सूचना नहीं
Modified Date: June 27, 2025 / 08:10 am IST
Published Date: June 27, 2025 8:10 am IST

नोएडा, 27 जून (भाषा) शहर में पेंट बनाने के एक कारखाने में शुक्रवार सुबह भयावह आग लग गई जिसे बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि थाना फेस-वन क्षेत्र के सेक्टर-2 में स्थित शाम पेंट इंडस्ट्री केमिकल के कारखाने में सुबह 6 बजे के करीब अचानक आग लग गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल की सात गाड़ियां पहुंची और स्थानीय पुलिस बल भी मौके पर मौजूद है।

उन्होंने बताया कि आग ने काफी भयावह रूप धारण कर रखा है और पेंट्स तथा केमिकल निर्माण के चलते आग बुझाने में काफी परेशानियां आ रही हैं।

 ⁠

चौबे के मुताबिक कारखाने में रखे पेंट के डिब्बे आग की चपेट मे आकर फट रहे हैं तथा आसपास की फैक्टरियों को भी इससे खतरा बना हुआ है।

उन्होंने बताया कि आग लगने के समय कारखाने में कोई मौजूद नहीं था और इस घटना में अभी तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है। उनके अनुसार अग्निशमन विभाग प्रयास कर रहा है कि आग आसपास के कारखानों को अपनी चपेट में ना ले पाए।

आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।

भाषा सं. वैभव

वैभव


लेखक के बारे में