जयपुर में प्लास्टिक अपशिष्ट के कारखाने में आग लगी

जयपुर में प्लास्टिक अपशिष्ट के कारखाने में आग लगी

जयपुर में प्लास्टिक अपशिष्ट के कारखाने में आग लगी
Modified Date: October 9, 2024 / 04:16 pm IST
Published Date: October 9, 2024 4:16 pm IST

जयपुर, नौ अक्टूबर (भाषा) राजधानी जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात प्लास्टिक के अपशिष्ट से दाना बनाने के कारखाने में भीषण आग लग गई। अधिकारियों के अनुसार हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और आग पर बुधवार सुबह काबू पा लिया गया।

करधनी के थानाधिकारी हरीश ने बताया कि घटना मंगलवार देर रात सरना डूंगर में हुई और कारखाने में रखा कच्चा व तैयार माल और मशीनें जल कर खाक हो गईं।

उन्होंने बताया कि आग संभवत: ‘शार्ट सर्किट’ के कारण लगी, वास्तविक कारण जांच के बाद ही पता चल सकेंगे।

 ⁠

अग्निशमन अधिकारी सुरेश ने बताया कि दमकल की नौ गाड़ियों ने बुधवार तड़के आग को नियंत्रित कर लिया।

उन्होंने बताया कि आग को नियंत्रित करने के साथ-साथ कारखाने के पास से निकल रही इंडियन ऑयल कंपनी की कच्चे तेल की लाइन को आग से बचाना एक बड़ी चुनौती थी।

उन्होंने कहा कि आग पर नियंत्रण के साथ साथ लाइन में कच्चे तेल की आपूर्ति बंद करवाई गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में कारखाना मालिक की ओर से अब तक कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा कुंज पृथ्वी जोहेब

जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में