पणजी में कला महोत्सव स्थल पर निर्माणाधीन पंडाल में आग लगी, कोई हताहत नहीं
पणजी में कला महोत्सव स्थल पर निर्माणाधीन पंडाल में आग लगी, कोई हताहत नहीं
पणजी, आठ दिसंबर (भाषा) पणजी में आगामी ‘सेरेन्डिपिटी कला महोत्सव’ स्थल पर एक निर्माणाधीन पंडाल में वेल्डिंग कार्य के कारण सोमवार शाम आग लग गई। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
गोवा सरकार के एक वरिष्ठ प्रवक्ता ने बताया कि आग में पंडाल का एक हिस्सा जल गया लेकिन ढांचा खड़ा करने वाली एजेंसी और राज्य अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा के कर्मियों ने संयुक्त रूप से आग पर तत्काल नियंत्रित कर लिया।
उन्होंने बताया कि 12 से 21 दिसंबर तक आयोजित होने वाले ‘सेरेन्डिपिटी कला महोत्सव’ के आयोजन स्थल कला अकादमी में आग शाम करीब चार बजे लगी और इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
प्रवक्ता के अनुसार, परिसर का निरीक्षण होने तक निर्माण कार्य रोक दिया गया है।
उन्होंने कहा कि मंगलवार को परिसर का फिर से निरीक्षण किया जाएगा और अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं की मंजूरी के बाद ही काम जारी रखने की अनुमति दी जाएगी।
उत्तरी गोवा के कलेक्टर अंकित यादव ने ढांचे को हुए नुकसान पर चर्चा के लिए एक बैठक बुलाई है।
घटनास्थल का दौरा करने वाले अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं के निदेशक नितिन रायकर ने कहा कि अग्नि सुरक्षा संबंधी सावधानियां नहीं बरती गई थीं।
यह घटना शनिवार देर रात पणजी के निकट एक नाइट क्लब में लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत के कुछ दिन बाद हुई है।
भाषा नोमान देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



