असम के डिब्रूगढ़ में यूरिया संयंत्र में लगी आग
असम के डिब्रूगढ़ में यूरिया संयंत्र में लगी आग
डिब्रूगढ़ (असम), सात दिसंबर (भाषा) असम के डिब्रूगढ़ जिले में ब्रह्मपुत्र वैली फर्टिलाइजर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीवीएफसीएल) के यूरिया संयंत्र में रविवार शाम आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग नामरूप स्थित यूरिया संयंत्र के कंप्रेसर हाउस में लगी, जिसे एक घंटे के भीतर बुझा दिया गया।
बीवीएफसीएल के वरिष्ठ प्रबंधक पंकज कुमार गोगोई ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि संदिग्ध गैस रिसाव के कारण संयंत्र में आग लगी।
उन्होंने कहा, ‘‘बीवीएफसीएल की दो दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। ओआईएल, एपीएल और नाहरकटिया से भी दमकल गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने में मदद की।’’
गोगोई ने कहा कि आग से हुए नुकसान का सही आकलन तकनीकी टीम के सर्वेक्षण के बाद ही किया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि संयंत्र के किसी भी कर्मचारी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।
भाषा शफीक नरेश
नरेश

Facebook



