दिल्ली के द्वारका में गोदाम में लगी आग, कोई हताहत नहीं

दिल्ली के द्वारका में गोदाम में लगी आग, कोई हताहत नहीं

दिल्ली के द्वारका में गोदाम में लगी आग, कोई हताहत नहीं
Modified Date: October 18, 2024 / 05:44 pm IST
Published Date: October 18, 2024 5:44 pm IST

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में द्वारका क्षेत्र के कैलाशपुरी इलाके में कागज और स्याही के तीन मंजिला गोदाम में आग लग गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन गोदाम जलकर खाक हो गया। उन्होंने बताया कि आग बगल के गोदाम तक भी फैल गई।

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि घटना के संबंध में बृहस्पतिवार रात 11.10 बजे सूचना प्राप्त हुई और दमकल की 21 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने में करीब तीन घंटे का समय लगा।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि गोदाम के अंदर कई ड्रम में बहुत सारे रसायन रखे हुए थे, जिससे आग तेजी से पूरे भवन में फैल गई।

उन्होंने बताया कि श्रमिक और इमारत में रहने वाले अन्य लोग समय पर परिसर से बाहर आ गए।

घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं।

पुलिस ने कहा कि ‘शॉर्ट सर्किट’ के कारण आग लगने का संदेह है, लेकिन मामले की जांच की जा रही है।

भाषा योगेश अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में