महाराष्ट्र। नागपुर के निर्माणाधीन किंग्सवे अस्पताल में अचानक आग लग गई है। जिसे बुझाने के लिए दमकल की दस फायर ब्रिगेड गाड़ी मौके पर पहुंच गई है।
Maharashtra: Fire breaks out in an under-construction hospital in Nagpur. Ten fire tenders are at the spot and the situation is under control now. pic.twitter.com/DVsCgvhyTY
— ANI (@ANI) January 9, 2019
ज्ञात हो कि अस्पताल में आग लगने की जैसे ही खबर मिली आस-पास अफरातफरी मच गई। जिसे पुलिस दबाव के बाद नियंत्रित किया गया। अस्पताल में 20 लोगों के फ़से होने की भी सम्भावना जताई जा रही है। कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।इस हादसे में अब तक 7 लोगों घायल हुए हैं। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।