नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय के ‘नॉर्थ कैंपस’ के भूविज्ञान विभाग में मंगलवार शाम आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि विभाग की प्रयोगशाला में आग लगने की सूचना शाम सवा पांच बजे मिली।
उन्होंने बताया कि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
अधिकारी के अनुसार प्रयोगशाला में रखे कुछ कंप्यूटर में आग लग गई।
डीएफएस अधिकारी ने कहा, ‘हमने दमकल की छह गाड़ियां घटनास्थल पर भेजीं हैं और आग बुझाने का काम जारी है।’
भाषा योगेश प्रशांत
प्रशांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)