नोएडा में कबाड़ के गोदाम में आग लगी, कोई हताहत नहीं

नोएडा में कबाड़ के गोदाम में आग लगी, कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - May 18, 2021 / 06:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

नोएडा, 18 मई (भाषा) नोएडा के थाना इकोटेक-1 क्षेत्र के कासना गांव के पास स्थित औद्योगिक क्षेत्र में कबाड़ के गोदाम में मंगलवार सुबह आग लग गई। आग ने देखते ही देखते भीषण रूप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना पाकर दमकल विभाग की कई गाडियाँ मौके पर पहुंची तथा आग पर काबू पाया।

मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह थाना ईकोटेक-1 क्षेत्र में स्थित कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियों ने एक घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। आग के चलते क्षेत्र में काफी देर तक काला धुआं छाया रहा।

उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

भाषा सं. मनीषा मानसी

मानसी