अहमदाबाद की आवासीय इमारत में लगी आग, 18 लोगों को बचाया गया

अहमदाबाद की आवासीय इमारत में लगी आग, 18 लोगों को बचाया गया

अहमदाबाद की आवासीय इमारत में लगी आग, 18 लोगों को बचाया गया
Modified Date: April 11, 2025 / 09:40 pm IST
Published Date: April 11, 2025 9:40 pm IST

अहमदाबाद, 11 अप्रैल (भाषा) गुजरात में शहर के खोखरा इलाके में शुक्रवार दोपहर एक बहुमंजिला आवासीय इमारत में आग लग गई, जिसके बाद इमारत से कम से कम 18 लोगों को बचााया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अहमदाबाद अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा (एएफईएस) नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि आग अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे लगी और इस पर शाम छह बजे तक काबू पा लिया गया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

 ⁠

सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में दो बच्चों को सीढ़ियों पर बनी खुली खिड़की से नीचे उतारते हुए देखा जा सकता है। इसमें फर्श पर फैला काला धुंआ भी दिख रहा है।

वीडियो में बच्चों के पीछे एक महिला भी देखी जा सकती है जो उन्हीं की तरह बाहर निकलने के प्रयास में लगभग गिर ही गई थी, लेकिन निचली मंजिल पर मौजूद दो लोगों ने उसके पैर पकड़ उसे अंदर खींच लिया।

उप अग्निशमन अधिकारी रमेशपुरी गोस्वामी ने बताया कि 18 लोगों को बचाया गया है।

उन्होंने बताया कि आग तारों के लिए बने स्थान पर लगी।

वायरल वीडियो के बारे में गोस्वामी ने कहा कि कुछ लोग घबरा गए क्योंकि गर्मी और धुएं के कारण उनके लिए सीढ़ियों से नीचे उतरना मुश्किल हो गया था।

भाषा योगेश पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में