दिल्ली के वजीरपुर इलाके में गोदाम में आग लगी
दिल्ली के वजीरपुर इलाके में गोदाम में आग लगी
नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) उत्तरी दिल्ली के वजीरपुर इलाके में स्थित एक गोदाम में मंगलवार दोपहर को आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने यह जानकारी दी।
डीएफएस के एक अधिकारी ने बताया कि इस अग्निकांड में कोई घायल नहीं हुआ।
डीएफएस अधिकारी ने बताया, ‘‘आग लगने की सूचना दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर मिली और हमने तुरंत 10 गाड़ियां मौके पर भेजीं, जो अभी भी आग बुझाने के कार्य में जुटी हुई हैं। अग्निकांड की जांच के लिए सूचना पुलिस के साथ भी साझा की गई।’’
भाषा यासिर पवनेश
पवनेश

Facebook



