कोलकाता, 26 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में सोमवार तड़के एक गोदाम में आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यह गोदाम कोलकाता में पूर्वी बाहरी इलाके के नजीराबाद में स्थित है। गोदाम में लगी आग पर सात घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया।
अधिकारी ने बताया कि तड़के तीन बजे आग लगने की सूचना मिली और इसे दमकल की 12 गाड़ियों की मदद से बुझाया गया। आग पर सुबह करीब 10 बजे काबू पा लिया गया।
दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ और न ही कोई लापता है।
गोदाम के कुछ कर्मचारियों ने हालांकि दावा किया कि जब आग का पता चला, उस समय उनके तीन सहकर्मी रात्रि पाली में काम कर रहे थे।
अधिकारी ने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है और इससे हुए नुकसान का आकलन भी अभी नहीं हुआ है।
उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जाएगी।
भाषा सिम्मी मनीषा
मनीषा