बलिया (उप्र), 27 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत इब्राहिमपट्टी गांव में मंगलवार की सुबह एक युवक का शव एक फंदे से लटका मिला। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
रसड़ा के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आलोक गुप्ता ने बताया कि इब्राहिमपट्टी गांव में जननायक चन्द्रशेखर अस्पताल के समीप मंगलवार की सुबह एक युवक का शव एक फंदे से लटका मिला।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। गुप्ता के अनुसार, युवक की शिनाख्त इब्राहिमपट्टी गांव के विवेक पटेल (25) के रूप में हुई है।
सीओ ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन की जा रही है।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। सीओ ने बताया कि विवेक का कथित तौर पर एक युवती से प्रेम प्रसंग था और करीब छह माह पहले उसकी प्रेमिका की दूसरी जगह शादी हो गई थी।
भाषा सं आनन्द सुरेश
सुरेश