नोएडा के लाजिक्स मॉल में लगी आग

नोएडा के लाजिक्स मॉल में लगी आग

नोएडा के लाजिक्स मॉल में लगी आग
Modified Date: July 5, 2024 / 12:55 pm IST
Published Date: July 5, 2024 12:55 pm IST

नोएडा, पांच जुलाई (भाषा) दिल्ली से सटे नोएडा शहर में स्थित लॉजिक्स मॉल में स्थित कुछ शो रूम में शुक्रवार दोपहर को अज्ञात कारण से आग लग गई।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचीं दमकल विभाग की 12 गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी हैं। घने धुएं के कारण आग बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर 32 -ए में स्थित लॉजिक्स सिटी सेंटर में आज सुबह एक शोरूम में आग लगने की सूचना मिली।

 ⁠

उन्होंने बताया कि कई जगह मॉल में लगे शीशों को तोड़कर दमकल कर्मचारियों ने धुआं बाहर निकाला है।

चौबे ने बताया कि घटना के समय कुछ लोग माल के अंदर फंस गए थे जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का काम जारी था।

बताया जाता है कि मॉल में आग लगने की वजह से लोगों में भगदड़ मच गई जिन्हें पुलिस ने समझा बुझाकर शांत करवाया।

भाषा सं

नरेश

नरेश


लेखक के बारे में