पटना से दिल्ली जा रहे इंडिगो विमान के इंजन में टेक ऑफ के दौरान लगी आग

पटना से दिल्ली जा रहे इंडिगो विमान के इंजन में टेक ऑफ के दौरान लगी आग

पटना से दिल्ली जा रहे इंडिगो विमान के इंजन में टेक ऑफ के दौरान लगी आग
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: July 1, 2017 6:07 am IST

पटना से नई दिल्ली जा रहा इंडिगो का विमान शुक्रवार शाम दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गया. दिल्ली जाने वाला इंडिगो का विमान 6-E 508 उड़ान भरने ही वाला था. इसी बीच विमान के बायीं ओर की इंजन में आग लग गई. इसके बाद एक इंजन फेल हो गया. तभी उड़ान से चंद सेकेंड पहले पायलट इन कमांड ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर प्लेन को रनवे पर रोक दिया. आनन-फानन में इंजन में लगी आग को बुझाया गया. जिसके बाद करीब 174 विमान में सवार यात्रियों को बाहर निकाला गया.

घटना के बाद तीन घंटे तक एयरपोर्ट परिसर से विमानों की आवाजाही थमी रही. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद शुक्रवार की शाम को रांची एयरपोर्ट पर फंस गए. वह शाम को पटना जाने के लिए इंडिगो की विमान में सवार हुए थे. लेकिन पटना एयरपोर्ट पर हादसे की वजह से रनवे बाधित होने के कारण उनका विमान रांची एयरपोर्ट पर काफी देर तक खड़ा रहा. पटना एयरपोर्ट के निदेशक राजेंद्र सिंह लाहौरिया ने बताया, कि विमानन कंपनी डीजीसीए को रिपोर्ट भेजी दी है.

 ⁠

लेखक के बारे में