गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग, चालक घायल

गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग, चालक घायल

गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग, चालक घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: March 23, 2021 6:30 pm IST

जयपुर, 23 मार्च (भाषा) राजस्थान के भीलवाडा जिले के हनुमान नगर थानाक्षेत्र में मंगलवार रात को नसीराबाद से एकलेरा जा रहे गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक में आग लग जाने से कई सिलेंडर फट गये और सड़क पर इधर उधर फैल गये। इसमें ट्रक चालक घायल हो गया।

जहाजपुर पुलिस उपाधीक्षक महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि जयपुर-कोटा राजमार्ग पर टिकड के पास सिलेंडरों से भरे ट्रक में लगी आग से कई सिलेडर फट गये और सड़क पर फैल गये।

उन्होंने बताया कि हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि लगभग 200-300 गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक नसीराबाद से एकलेरा जा रहा था। उन्होंने कहा कि घायल ट्रक चालक की पहचान संतराम मीणा के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि यह कहना जल्दबाजी होगी कि ट्रक में आग दुर्घटना के कारण लगी अथवा किसी अन्य कारण से। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक से बातचीत के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा।

भाषा कुंज अमित

अमित


लेखक के बारे में