Crime News : पहले किया मुस्कान का कत्ल, फिर अलग-अलग जगहों पर फेंका सिर और धड़, पुलिस ने आरोपियों का किया खुलासा
Woman Murdered in Bikaner : शव को काटकर धड़ बीकानेर में फेंका और सिर और हाथ जोधपुर शहर के एक नाले में फेंक दिया था।
retired nurse murder case
Woman Murdered in Bikaner : बीकानेर। 15 जून को मिली एक महिला की सिर कटी लाश का पर्दाफाश हो गया है। इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसका खुलासा बीकानेर पुलिस ने किया है। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि बीकानेर पुलिस ने हत्या में शामिल विकास मान ओर उसकी लिवइन पार्टनर संगीता को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक महिला आरोपी संगीता की दोस्त थी।
Woman Murdered in Bikaner : बता दें कि आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उसने हत्या करने के बाद महिला का सिर और हाथ बोरे में डाल कर जोधपुर लेकर आए थे और रातानाडा क्षेत्र से निकलने वाले नाले में डाल दिया। इसके बाद बीकानेर पुलिस आरोपी को साथ लेकर जोधपुर आई। उनकी निशानदेही पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से नाले से महिला का कटा सिर और हाथ नाले से बरामद हुए हैं। बीकानेर पुलिस ने बताया कि विकास ओर संगीता ने मिलकर मुस्कान की हत्या की है।
आरोपी और मुस्कान के बीच संबंध
आरोपियों ने बताया कि गला दबाकर मुस्कान की हत्या कर दी। फिर शव को काटकर धड़ बीकानेर में फेंका और सिर और हाथ जोधपुर शहर के एक नाले में फेंक दिया था। बताया जाता है कि मृतका मुस्कान को विकास और संगीता का लिव इन में रहना पसंद नहीं था। इधर, मुस्कान की दखलअंदाजी को विकास और संगीता पसन्द नहीं करते थे। फिर भी मुस्कान हमेशा संगीता को अपनी बड़ी बहन मानती थी।
15 जून को मिली थी लाश
घटना स्थल पर एसपी तेजस्वनी गौतम पहुंची थी। एफएसएल की टीम ने भी साक्ष्य जुटाए थे, लेकिन महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। महिला का शव दो से तीन दिन पुराना बताया गया था। पहचान नहीं होने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार करवा दिया था। अब बीकानेर पुलिस आरोपी पति पत्नी से कड़ी पूछताछ कर रही है।

Facebook



