मत्स्य विभाग का निदेशक एवं सहायक निदेशक कथित रिश्वत लेते गिरफ्तार |

मत्स्य विभाग का निदेशक एवं सहायक निदेशक कथित रिश्वत लेते गिरफ्तार

मत्स्य विभाग का निदेशक एवं सहायक निदेशक कथित रिश्वत लेते गिरफ्तार

:   Modified Date:  January 19, 2024 / 10:17 PM IST, Published Date : January 19, 2024/10:17 pm IST

जयपुर, 19 जनवरी (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने शुक्रवार को मत्स्य विभाग के निदेशक (आईएएस) और सहायक निदेशक को परिवादी से 36 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह जानकारी ब्यूरो के एक अधिकारी ने दी।

ब्यूरो के कार्यवाहक महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने एक बयान में बताया कि परिवादी ने शिकायत दी थी कि टोंक में अन्नपूर्णा तालाब में मछली पकड़ने एवं परिवहन का लाइसेंस देने की एवज में मत्स्य विभाग के निदेशक प्रेमसुख विश्नोई (आईएएस) एवं सहायक निदेशक राकेश देव द्वारा उसे एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग करके परेशान किया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि ब्यूरो के दल ने शुक्रवार को शिकायत के सत्यापन के बाद मत्स्य विभाग के निदेशक प्रेमसुख विश्नोई (आईएएस) एवं सहायक निदेशक राकेश देव को परिवादी से 36 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि ब्यूरो के अधिकारी आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं।

भाषा कुंज अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)