असम के कार्बी आंगलोंग जिले में पांच लोग गिरफ्तार, पिस्तौल जब्त
असम के कार्बी आंगलोंग जिले में पांच लोग गिरफ्तार, पिस्तौल जब्त
दीफू, 10 मई (भाषा) असम पुलिस ने कार्बी आंगलोंग जिले में असम-नागालैंड सीमा के करीब पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और नौ एमएम की एक पिस्तौल तथा कारतूस और मैगजीन जब्त की है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बोकाजान उपमंडल पुलिस अधिकारी रुस्तमराज ब्रह्मा के नेतृत्व में एक पुलिस इकाई ने खटखटी पुलिस थाने के तहत रेलवे पुल के पास एक अभियान चलाया और एक वाहन को रोका।
वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस को एक नौ मिमी पिस्तौल और एक मैगजीन मिली जिसमें 43 कारतूस थे।
पुलिस ने वाहन में सवार पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया जिनकी पहचान थोंगा वांगचा, अल्टो चिसाबी, हेखियो जिमोमी, खुकिवी ऐ और छत्तर अली के रूप में हुई।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर अवैध हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल होने का संदेह है।
भाषा योगेश रंजन
रंजन

Facebook



