मध्य प्रदेश में पिकनिक के दौरान पांच बच्चों की नदी में डूबने से मौत
मध्य प्रदेश में पिकनिक के दौरान पांच बच्चों की नदी में डूबने से मौत
कटनी (मप्र), 18 अक्टूबर (भाषा) मध्य प्रदेश के कटनी जिले में पिकनिक के दौरान पांच बच्चों की नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना सोमवार शाम की है जब 13 से 15 साल के लड़के कटनी नदी किनारे गर्रा घाट पर नहाने गए थे। बचाव दल के एक अधिकारी ने कहा कि वे शायद नदी में नहाते समय डूब गए।
कटनी के जिलाधिकारी प्रियंक मिश्रा ने कहा कि लड़के जब घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। उन्हें घाट पर बच्चों के कपड़े मिले तो उन्होंने अधिकारियों को सूचित किया।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल के बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं। सभी पांचों शवों को मंगलवार सुबह तक नदी से निकाल लिया गया।
उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक मृतक के परिजन को नियमानुसार चार-चार लाख रुपये की सहायता प्रदान करेगी।
भाषा सं दिमो सुरभि
सुरभि

Facebook



