सीबीआई के पांच उप महानिरीक्षकों को संयुक्त निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया
सीबीआई के पांच उप महानिरीक्षकों को संयुक्त निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया
नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में उप महानिरीक्षक (डीआईजी) के पद पर कार्यरत भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पांच अधिकारियों को सोमवार को संयुक्त निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया। कार्मिक मंत्रालय ने यह जानकारी दी गयी।
इसमें बताया गया, ‘‘मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने महाराष्ट्र काडर के 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी एस वीरेश प्रभु को 13 अक्टूबर, 2027 तक संयुक्त निदेशक के पद पर नियुक्त किया है। वह वर्तमान में सीबीआई में डीआईजी के पद पर तैनात थे।
कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी किए गये आदेश में बताया गया कि सिक्किम काडर के राजीव रंजन को 30 मई, 2026 तक के कार्यकाल के लिए प्रमुख जांच एजेंसी में संयुक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
आदेश के अनुसार, 2005 बैच के तीन अन्य आईपीएस अधिकारी सुमेधा द्विवेदी (हिमाचल प्रदेश काडर), विजयेंद्र बिदारी (तमिलनाडु काडर) और शारदा राउत (महाराष्ट्र काडर) को भी सीबीआई में संयुक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
भाषा
प्रीति संतोष
संतोष

Facebook



