दो तकनीकी जानकार, विधि छात्र समेत पांच मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

दो तकनीकी जानकार, विधि छात्र समेत पांच मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

दो तकनीकी जानकार, विधि छात्र समेत पांच मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: June 23, 2021 11:06 am IST

बेंगलुरु, 23 जून (भाषा) बेंगलुरु में दो तकनीकी जानकार और कानून की पढ़ाई करनेवाले एक छात्र समेत पांच कथित मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 30 लाख रुपये मूल्य के नशीले पदार्थ बरामद हुए।

एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बयादरहल्ली में एक स्थान पर छापेमारी की और वहां से 300 नशीली गोलियां, 150 एलएसडी स्ट्रीप, 250 ग्राम हशीश और गांजा बरामदगी की गयी।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने बिटक्वॉइन्स के जरिए हिमाचल प्रदेश से तीन अन्य व्यक्ति से मादक पदार्थ खरीदे थे और उसे यहां बेचते थे। उन्होंने बताया कि तकनीक की जानकारी रखनेवाला आरोपी इस मादक पदार्थ को अपने सहकर्मियों में यह कहते हुए बेचता था कि अगर वह इसका सेवन करेंगे तो उनकी दक्षता बढ़ेगी।

 ⁠

भाषा स्नेहा उमा

उमा


लेखक के बारे में