तमिलनाडु के इरोड में मकान गिरा, परिवार के पांच लोग बाल-बाल बचे |

तमिलनाडु के इरोड में मकान गिरा, परिवार के पांच लोग बाल-बाल बचे

तमिलनाडु के इरोड में मकान गिरा, परिवार के पांच लोग बाल-बाल बचे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : November 24, 2021/5:13 pm IST

इरोड (तमिलनाडु), 24 नवंबर (भाषा) तमिलनाडु के इरोड जिले के अंतियूर में बुधवार को तड़के एक मकान ध्वस्त हो गया लेकिन समय रहते घर से बाहर निकल जाने के कारण परिवार के सभी पांच लोग बच गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राजस्व अधिकारियों ने कहा कि एक बुनकर का परिवार रात भर बारिश और आंधी के कारण मकान का एक हिस्सा गिरने पर तुरंत घर से बाहर निकल गया। घटना के वक्त 52 वर्षीय बुनकर, उसकी पत्नी, दो बेटियां और उसके वृद्ध पिता घर में थे।

कुछ ही देर में बारिश में भीगी मिट्टी की दीवार टूट कर गिर पड़ी और कुछ ही मिनटों में पूरा मकान ढह गया। अधिकारियों के मुताबिक बुनकर ने कहा कि तड़के एक बजे हुई इस घटना में 10,000 रुपये मूल्य की रेशम की साड़ियां और धागे का नुकसान हुआ है।

भाषा आशीष मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)