एनआईआरएफ की शीर्ष 100 सूची में ओडिशा के पांच उच्च शिक्षण संस्थान
एनआईआरएफ की शीर्ष 100 सूची में ओडिशा के पांच उच्च शिक्षण संस्थान
भुवनेश्वर, पांच सितंबर (भाषा) ओडिशा के पांच उच्च शिक्षण संस्थानों को देश भर के शीर्ष 100 शैक्षणिक संस्थानों की समग्र सूची में जगह मिली है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बृहस्पतिवार को मंत्रालय की ‘नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) इंडिया रैंकिंग-2025’ रिपोर्ट जारी की। ‘शिक्षा ओ अनुसंधान’ (एसओए) विश्वविद्यालय, केआईआईटी, एनआईटी राउरकेला, आईआईटी भुवनेश्वर और भुवनेश्वर स्थित एम्स ने देश भर के शैक्षणिक संस्थानों की समग्र रैंकिंग में शीर्ष 100 संस्थानों की सूची में क्रमशः 25वां, 27वां, 34वां, 80वां और 100वां स्थान हासिल किया है।
‘एनआईआरएफ-2024’ में केवल तीन संस्थान शीर्ष 100 सूची में थे।
इस बार, आईआईटी भुवनेश्वर और एम्स भुवनेश्वर ने शीर्ष 100 में स्थान हासिल किया है।
राउरकेला स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) ने 2025 में अपना 34वां स्थान बरकरार रखा है जबकि दो अन्य निजी संस्थानों की रैंक 2024 की रिपोर्ट की तुलना में या तो गिर गई या सुधर गई है।
विश्वविद्यालय श्रेणी में ओडिशा का एक भी सरकारी संस्थान शीर्ष 100 में जगह नहीं बना पाया।
केवल दो निजी विश्वविद्यालय एसओए और केआईआईटी सूची में 15वें और 17वें स्थान पर रहे।
इसी तरह, आईआईएम संबलपुर, भुवनेश्वर स्थित एक्सआईएम यूनिवर्सिटी, एसओए, केआईआईटी और आईएमआई भुवनेश्वर ने भारत के शीर्ष 100 प्रबंधन संस्थानों में 34, 45, 66, 68 और 94 रैंक हासिल की है।
आईआईएम संबलपुर के निदेशक महादेव जायसवाल ने रैंकिंग पर कहा, “हमारे संस्थान ने एनआईआरएफ 2025 रैंकिंग में 16 स्थान ऊपर चढ़कर 34वें स्थान पर पहुंचकर अपनी उत्कृष्टता की पुष्टि की है।”
उन्होंने बताया कि इस वर्ष आईआईएम संबलपुर ने आधिकारिक तौर पर अपनी वैश्विक यात्रा शुरू की है, जिसकी शुरुआत शिक्षण पद्धति में एआई एकीकरण और एएसीएसबी मान्यता प्रक्रिया की शुरुआत से हुई है, जो व्यावसायिक शिक्षा में एक अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानक है।
भाषा जितेंद्र माधव
माधव

Facebook



