दिल्ली की जेलों में कोविड-19 से संक्रमित पांच कैदियों का चल रहा है इलाज: अधिकारी

दिल्ली की जेलों में कोविड-19 से संक्रमित पांच कैदियों का चल रहा है इलाज: अधिकारी

दिल्ली की जेलों में कोविड-19 से संक्रमित पांच कैदियों का चल रहा है इलाज: अधिकारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: September 13, 2020 12:20 pm IST

नयी दिल्ली, 13 सितम्बर (भाषा) दिल्ली की जेलों में हाल में पहुंचे पांच कैदी कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं और उनका इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

लगभग एक महीने पहले दिल्ली जेल विभाग ने घोषणा की थी कि उसके तीन जेल परिसरों में कोविड-19 का अब कोई मामला नहीं है।

अधिकारियों द्वारा साझा किये गये आंकड़ों के अनुसार दिल्ली की जेलों में अब कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 25 है जिनमें 20 जेलकर्मी शामिल हैं।

 ⁠

महानिदेशक (जेल) संदीप गोयल ने कहा, ‘‘इस महामारी से कुल 70 कैदी संक्रमित पाये गये हैं जिनमें से 63 स्वस्थ हो गये हैं और दो की मौत हो गई है। इस समय पांच कैदियों का इलाज चल रहा है। इसके अलावा जेल के 188 कर्मी इस वायरस से संक्रमित हुए है और इनमें से 168 स्वस्थ हो गये हैं और 20 का इलाज चल रहा है।’’

इससे पूर्व 21 अगस्त को दिल्ली जेल विभाग ने कहा था कि तिहाड़, रोहिणी और मंडोली जेल परिसरों में अब कोरोना वायरस संक्रमण का कोई मामला नहीं है और यहां की जेलों में स्थिति में सुधार हुआ है।

भाषा देवेंद्र नरेश

नरेश


लेखक के बारे में