तमिलनाडु के तिरुप्पूर में बस और कार की टक्कर में पांच लोगों की मौत
तमिलनाडु के तिरुप्पूर में बस और कार की टक्कर में पांच लोगों की मौत
तिरुप्पूर (तमिलनाडु), नौ अप्रैल (भाषा) तमिलनाडु के तिरुप्पूर जिले में ओलापलयम के समीप एक सरकारी बस से एक कार की आमने-सामने भिडंत हो जाने से उसमें सवार तीन माह की एक बच्ची समेत एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार आज तड़के ये लोग कार से थिरुकदैयुर के एक मंदिर से लौट रहे थे और राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओलापलयम के समीप सामने से आ रही राज्य सरकार की एक बस से उनकी कार टकरा गयी। यह बस तिरुप्पूर से तिरूचिरापल्ली जा रही थी।
पुलिस के मुताबिक इस हादसे में नल्लीकौंडन नगर के चंद्रशेखरन (60), उनकी पत्नी चित्रा (57), पुत्रवधू अरूविविथरा (30), छोटा बेटा इल्लावरसन (26) एवं अरूविविथरा की तीन माह की बेटी की मौके पर ही मौत हो गयी। इल्लावरसन ही कार चला रहा था।
पुलिस के अनुसार चंद्रशेखरन के बड़े बेटे और अरूविविथरा के पति शशिधरन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह गंभीर रूप से जख्मी हैं।
पुलिस ने इस दुर्घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच कर रही है।
भाषा
राजकुमार नरेश
नरेश

Facebook



