गुजरात के खेडा जिले में कार-ट्रक की टक्कर में पांच व्यक्तियों की मौत

गुजरात के खेडा जिले में कार-ट्रक की टक्कर में पांच व्यक्तियों की मौत

गुजरात के खेडा जिले में कार-ट्रक की टक्कर में पांच व्यक्तियों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: December 10, 2021 7:12 pm IST

खेडा, 10 दिसंबर (भाषा) गुजरात के खेडा जिले में कपडवंज-कथलाल मार्ग पर शुक्रवार को एक ट्रक और कार की टक्कर में कार सवार पांच व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक यह दुर्घटना पोरदा गांव के पास आज तड़के उस समय हुई जब कार सवार व्यक्ति कपडवंज शहर से वीरमगाम तालुका के जेजरा गांव की ओर जा रहे थे।

कथलाल थाने के निरीक्षक वी ए चरण ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

 ⁠

पुलिस अधिकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान सुरेश मेनिया (28), विक्रम भाभरिया (31), प्रभु बकुडिया (25), भरत जमोद (42) और सुनील कुमादरा (26) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मेनिया और भाभरिया सुरेंद्रनगर जिले के रहने वाले थे, जबकि तीन अन्य अहमदाबाद जिले के वीरमगाम तालुका के रहने वाले थे।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि ट्रक चालक ने एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश में नियंत्रण खो दिया और बहुत तेज गति से कार से टकरा गया।’

उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

भाषा रवि कांत अमित

अमित


लेखक के बारे में