पेड़ से टकराई तेज रफ्तार पिकअप वैन, पांच लोगों की मौत, मची अफरा तफरी

। road accident in sant kabirnagar : जिले के बखीरा क्षेत्र अंतर्गत बेल्हसा गांव के पास एक पिकअप वैन के एक पेड़ से टकराने से उसमें सवार पांच...

पेड़ से टकराई तेज रफ्तार पिकअप वैन, पांच लोगों की मौत, मची अफरा तफरी

People dies in road accident

Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: August 4, 2022 11:39 pm IST

संत कबीरनगर। road accident in sant kabirnagar : जिले के बखीरा क्षेत्र अंतर्गत बेल्हसा गांव के पास एक पिकअप वैन के एक पेड़ से टकराने से उसमें सवार पांच लोगों की मृत्यु हो गई। क्षेत्राधिकारी अंशुमन मिश्रा ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार देर रात एक परिवार कुछ धार्मिक अनुष्ठान करके एक पिकअप वैन से घर लौट रहा था लेकिन गाड़ी बेल्हसा गांव के पास एक पेड़ से टकरा गई जिसमें एक महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई और 16 लोग घायल हो गए।

Read More: पूरी तरह बदल जाएगी टीम इंडिया, इस खिलाड़ी को रोहित करेंगे कुर्बान! रविंद्र जडेजा और आर अश्विन अब… 

उन्होंने बताया कि घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां और चार लोगों की बृहस्पतिवार को मृत्यु हो गई। मिश्रा के मुताबिक, मृतकों की पहचान लक्ष्मिनिया (22), राम खुशी (46), मथुरा देवी (77) और रवि कुमार (11) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि बाकी घायलों का इलाज किया जा रहा है और वे खतरे से बाहर हैं।

 ⁠

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में