पेड़ से टकराई तेज रफ्तार पिकअप वैन, पांच लोगों की मौत, मची अफरा तफरी
। road accident in sant kabirnagar : जिले के बखीरा क्षेत्र अंतर्गत बेल्हसा गांव के पास एक पिकअप वैन के एक पेड़ से टकराने से उसमें सवार पांच...
People dies in road accident
संत कबीरनगर। road accident in sant kabirnagar : जिले के बखीरा क्षेत्र अंतर्गत बेल्हसा गांव के पास एक पिकअप वैन के एक पेड़ से टकराने से उसमें सवार पांच लोगों की मृत्यु हो गई। क्षेत्राधिकारी अंशुमन मिश्रा ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार देर रात एक परिवार कुछ धार्मिक अनुष्ठान करके एक पिकअप वैन से घर लौट रहा था लेकिन गाड़ी बेल्हसा गांव के पास एक पेड़ से टकरा गई जिसमें एक महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई और 16 लोग घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां और चार लोगों की बृहस्पतिवार को मृत्यु हो गई। मिश्रा के मुताबिक, मृतकों की पहचान लक्ष्मिनिया (22), राम खुशी (46), मथुरा देवी (77) और रवि कुमार (11) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि बाकी घायलों का इलाज किया जा रहा है और वे खतरे से बाहर हैं।

Facebook



