दिल्ली की मुख्यमंत्री के काफिले के पीछे चल रहे मीडिया के पांच वाहन हरिद्वार के निकट दुर्घटनाग्रस्त

दिल्ली की मुख्यमंत्री के काफिले के पीछे चल रहे मीडिया के पांच वाहन हरिद्वार के निकट दुर्घटनाग्रस्त

दिल्ली की मुख्यमंत्री के काफिले के पीछे चल रहे मीडिया के पांच वाहन हरिद्वार के निकट दुर्घटनाग्रस्त
Modified Date: June 1, 2025 / 02:59 pm IST
Published Date: June 1, 2025 2:59 pm IST

नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की उत्तराखंड की दो दिवसीय यात्रा को कवर करने के लिए हरिद्वार जा रहे मीडियाकर्मियों को ले जा रहे कम से कम पांच वाहन रविवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हरिद्वार से कुछ किलोमीटर दूर सुबह लगभग 10 बजे हुए इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

गुप्ता अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के बाद अपने परिवार के सदस्यों के साथ उत्तराखंड के हरिद्वार के दो दिवसीय दौरे के लिए शालीमार बाग स्थित अपने आवास से रवाना हुईं।

 ⁠

खबरों के अनुसार, गुप्ता के काफिले में शामिल एक कार ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिसके परिणामस्वरूप काफिले के पीछे चल रही मीडिया की पांच गाड़ियों के बीच टक्कर हो गई।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने हालांकि इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि दोषी चालक मुख्यमंत्री के काफिले का हिस्सा नहीं था।

भाषा देवेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में