झारखंड में पुल से गिरी कार, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

झारखंड में पुल से गिरी कार, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - October 24, 2023 / 11:52 AM IST,
    Updated On - October 24, 2023 / 11:52 AM IST

देवघर, 24 अक्टूबर (भाषा) झारखंड के देवघर जिले में मंगलवार की सुबह एक कार के पुल से गिर जाने की घटना में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

देवघर के पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया कि दुर्घटना तब हुई जब वाहन पुल से सिकटिया बैराज में गिर गया।

डुंगडुंग ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘कार के पुल से बैराज में गिरने की घटना में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई और चालक घायल हो गया।’’

उन्होंने बताया कि गाड़ी देवघर के सारठ स्थित आसनसोल संकुल गांव से गिरिडीह जा रही थी।

पुलिस ने कहा, ‘‘हादसा तब हुआ जब परिवार का एक सदस्य, जो पेशे से इंजीनियर था, सेल्फी लेने के लिए वाहन चलाने लगा और नियंत्रण खो दिया।’’

भाषा रंजन रंजन नेत्रपाल

नेत्रपाल