तमिलनाडु में आग में जलकर एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत
तमिलनाडु में आग में जलकर एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत
सलेम (तमिलनाडु), चार सितंबर (भाषा) तमिलनाडु के सलेम जिले के कुरनगुचावड़ी के निकट शुक्रवार तड़के एक परिवार के पांच सदस्यों की अपने घर में लगी आग में जलकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
आग लगने के समय सभी पांचों सदस्य सो रहे थे।
उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति को गंभीर रूप से जलने के बाद सलेम में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
हादसे की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां आग बुझाने घटनास्थल पर पहुंचीं।
पुलिस ने आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट होने का संदेह जताया है। मामले की जांच जारी है।
भाषा जोहेब दिलीप
दिलीप

Facebook



