Five MLA Resign From Congress After GN Azad Quit Party

गुलाम नबी के ‘आजाद’ होते ही पांच विधायक सहित इन दिग्गज नेताओं ने भी छोड़ा कांग्रेस का हाथ, शुरू हुआ इस्तीफे का दौर

गुलाम नबी के 'आजाद’ होते ही कांग्रेस में शुरू हुआ इस्तीफे का दौर! Five Ex MLA Resign From Congress After GN Azad Quit Party

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : August 26, 2022/3:38 pm IST

नई दिल्लीः Five MLA Resign From Congress कांग्रेस के सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस अध्यक्ष को भेजे पांच पन्नों के त्यागपत्र में उन्होंने पार्टी आलाकमान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आजाद ने कहा कि कांग्रेस लड़ने की अपनी इच्छाशक्ति और क्षमता खो चुकी है। वहीं गुलाम नबी आजाद के समर्थन में अब कांग्रेस पार्टी में इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है।

Read More: राखी सावंत ने किया अपना ब्रेस्ट डोनेट करने का ऐलान, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप

Five MLA Resign From Congress मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद जी. एम. सरूरी, हाजी अब्दुल राशिद, मोहम्मद अमीन भट, गुलजार अहमद वानी और चौधरी मोहम्मद अकरम ने “गुलाम नबी आजाद के समर्थन में“ कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया। बता दें कि ये सभी नेता पहले पहले कांग्रेस पार्टी से विधायक रह चुके हैं।

Read More: NV रमन्ना की अंतिम कार्यदिवस के दिन आदलत की कार्यवाही का हुआ Live टेलीकास्ट, CJI ने सुनाए दिलचस्प किस्से

वहीं, जम्मू-कश्मीर के PCC अध्यक्ष जी. एम. सरूरी ने बताया कि गुलाम नबी आजाद साहब ने जो फैसला लिया है और उनके समर्थन में हम 5 विधायकों ने इस्तीफा दिया है