गौतमबुद्ध नगर जिले में पांच नए पुलिस थानों की स्थापना की गई

गौतमबुद्ध नगर जिले में पांच नए पुलिस थानों की स्थापना की गई

  •  
  • Publish Date - January 5, 2022 / 01:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

नोएडा (उप्र), चार जनवरी (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू होने के बाद मंगलवार को पांच नए पुलिस थानों की शुरुआत हुई।

गौतमबुद्ध नगर जिले के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन ने फेज वन, सेक्टर 142, सेक्टर 63, सेक्टर 113, तथा सेक्टर 126 थाने हेतु स्वीकृति प्रदान की थी।

उन्होंने बताया कि संबंधित क्षेत्रों में शांति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने तथा अपराधों पर और अधिक प्रभावी तरीके से अंकुश लगाने के लिए उपलब्ध पुलिस चौकियों में पांच थानों को क्रियाशील किया जा रहा है। इन समस्त थानों पर थाना प्रभारी व अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार से शुरू किए गये नए थानों का भवन पुलिस आवास निगम और राजकीय निर्माण निगम करेगा, निर्माण कार्य पूर्ण होने तक सभी थाने विभिन्न पुलिस चौकियों से कार्य करेंगे।

भाषा सं धीरज

धीरज