तेलंगाना: स्थानीय निकाय चुनाव से पहले भाजपा ने बनाई ‘विशेष रणनीति’

तेलंगाना: स्थानीय निकाय चुनाव से पहले भाजपा ने बनाई 'विशेष रणनीति'

  •  
  • Publish Date - December 19, 2025 / 01:55 PM IST,
    Updated On - December 19, 2025 / 01:55 PM IST

हैदराबाद, 19 दिसंबर (भाषा) तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों ने राज्य में पार्टी की उपस्थिति को मजबूत करने और आगामी हैदराबाद नगर निकाय चुनाव और अन्य स्थानीय निकाय चुनाव में जीत हासिल करने के उद्देश्य से एक ‘विशेष रणनीति’ अपनाने के लिए सामूहिक रूप से काम करने का संकल्प लिया है।

ऐसी खबरें थीं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा सांसदों के साथ एक सत्र के दौरान राज्य में पार्टी के प्रदर्शन पर असंतोष व्यक्त किया था और उनसे ‘सुधार करने’ का आग्रह किया था।

भाजपा सूत्रों के अनुसार, सांसदों ने बृहस्पतिवार रात दिल्ली में केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी के आवास पर मुलाकात की। बैठक में केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और प्रदेश अध्यक्ष एन रामचंद्र राव के मार्गदर्शन में काम करने के तरीकों पर चर्चा की गई।

सांसदों ने आगामी चुनाव में ‘ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम’ (जीएचएमसी), नगरपालिकाओं और ग्रामीण स्थानीय निकायों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए एक ‘विशेष रणनीति’ के साथ काम करने का संकल्प लिया।

बैठक में किशन रेड्डी के अलावा, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार और सांसद ईटाला राजेंद्र, डी के अरुणा, अरविंद धर्मपुरी, एम रघुनंदन राव, कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी, गोडम नागेश और आर कृष्णैया शामिल हुए।

खबरों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने गत सप्ताह दक्षिण भारतीय राज्यों के सांसदों के साथ बैठक में याद दिलाया था कि 1984 में भाजपा से जीतने वाले दो सांसदों में से एक तेलंगाना से थे।

खबरों के मुताबिक मोदी ने कहा था कि राज्य के नेता उन उपलब्धियों को बनाए रखने में विफल रहे और पार्टी को दिशाहीन होने दिया।

भाषा सुमित शोभना

शोभना