Rajasthan Road Accident: रक्षाबंधन के दिन बड़ा हादसा, कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर, दो बहनों समेत पांच लोगों की मौत
Rajasthan Road Accident: रक्षाबंधन के दिन बड़ा हादसा, कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर, दो बहनों समेत पांच लोगों की मौत
UP Road Accident/Image Credit: IBC24 File
- जयपुर-आगरा हाईवे पर ट्रक-कार की टक्कर में 5 लोगों की मौत
- मृतकों में दो बहनें और परीक्षा देकर लौट रहे युवा शामिल
- हादसे के बाद ट्रक चालक फरार, पुलिस मामले की जांच में जुटी
जयपुर: Rajasthan Road Accident राजस्थान के दौसा जिले में सड़क हादसे में दो बहनों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बताया कि यह दुर्घटना शुक्रवार शाम जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिकंदरा थाना क्षेत्र में उस समय हुई जब कार सवार पांच लोग जयपुर के बस्सी में परीक्षा देने के बाद गांव लौट रहे थे।
Rajasthan Road Accident उसने बताया कि एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। थाना प्रभारी ने बताया कि अशोक चौधरी ने बताया कि इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों ने जयपुर ले जाते समय दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान यादराम मीणा (36), मोनिका मीणा (18), वेदिका मीणा (21), अर्चना मीणा (20) और मुकेश महावर (27) के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि अर्चना और मोनिका बहनें थीं।

Facebook



