माउथ फ्रेशनर खाते ही मुंह से निकलने लगा खून, 5 लोगों की हालत बिगड़ी, चार को अस्पताल में भर्ती

माउथ फ्रेशनर खाते ही मुंह से निकलने लगा खून, 5 लोगों की हालत बिगड़ी, चार को अस्पताल में भर्ती! Gurugram News

माउथ फ्रेशनर खाते ही मुंह से निकलने लगा खून, 5 लोगों की हालत बिगड़ी, चार को अस्पताल में भर्ती
Modified Date: March 4, 2024 / 10:27 pm IST
Published Date: March 4, 2024 8:58 pm IST

गुरुग्राम: Gurugram News गुरुग्राम के एक रेस्तरां में खाना खाने के बाद कथित तौर पर मुखवास (माउथ फ्रेशनर) में मिली सूखी बर्फ खाने से पांच लोग बीमार पड़ गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पांच में से चार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रेटर नोएडा के रहने वाले अंकित कुमार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, वह शनिवार को अपनी पत्नी और चार दोस्तों के साथ सेक्टर 90 के एक रेस्तरां में डिनर के लिए गए थे।

Read More: Romantic Love Shayari: हिंदी में ट्रू लव शायरी, बेस्ट लव स्टेटस, गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के लिए लव शायरी, देखें 

Gurugram News  डिनर के बाद रेस्तरां में एक वेटर मुखवास लाया और पांच लोगों ने इसे खाया, कुमार ने बताया मुखवास खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। रेस्तरां के कर्मचारी फरार हो गए। शिकायतकर्ता ने कहा ‘मैंने मुखवास का पैकेट एक डॉक्टर को दिखाया, जिन्होंने कहा कि यह सूखी बर्फ है। डॉक्टर के अनुसार यह एक तेजाब है जिससे मौत हो सकती है।’

 ⁠

Read More: Modi ka parivar: लालू के कटाक्ष ने दिया भाजपा को हथियार! पूरा देश बन रहा ‘मोदी का परिवार’ 

कुमार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने बताया कि मुखवास खाने के बाद पांचों लोगों ने मुंह में जलन की शिकायत की थी, उनके मुंह से खून बहने लगा और उन्हें उल्टियां होने लगीं। उन्होंने बताया कि बीमार पड़े पांच लोगों में से चार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा, रविवार को खेड़की दौला पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 328 (जहर के माध्यम से चोट पहुंचाना) और 120-बी (आपराधिक साजिश) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shahnawaz Sadique (@shahnawazsadique)

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।