Road Accident: खाई में गिरी तेज रफ्तार कार, एक महिला समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी
Road Accident Dehradun: खाई में गिरी तेज रफ्तार कार, एक महिला समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी
Rajasthan Road Accident
देहरादून: Road Accident उत्तराखंड के मसूरी में शनिवार एक कार के सड़क से नीचे गिर जाने की घटना में एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मसूरी में झड़ीपानी के पास कार करीब 60 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर गिर गई।
Road Accident उन्होंने बताया कि चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि हादसे में गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं में से एक ने नजदीकी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। दमकल विभाग के अधिकारी धीरज सिंह तड़ियाल ने कहा कि दूसरी घायल महिला नयनश्री (24) का अब भी इलाज किया जा रहा है।
Read More: कश्मीर से नहीं हटी धारा 370, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता का बड़ा दावा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। धामी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘मसूरी में एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत की दर्दनाक खबर मिली। दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिवारों को दर्द सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।’
उन्होंने बताया कि हादसे की जानकारी सुबह करीब साढ़े पांच बजे मिली। उन्होंने बताया कि सभी पीड़ित शनिवार सुबह यात्रा पर मसूरी आए थे। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान अमन सिंह राणा (22), दिंग्यांश प्रताप भाटी (23), तनुजा रावत (22), आशुतोष तिवारी एवं हृदयांश चंद्र (24) के रूप में हुई।

Facebook



