अंबाला में तिपहिया वाहन और एक ट्रक की आमने-सामने की भिडंत में पांच लोगों की मौत

अंबाला में तिपहिया वाहन और एक ट्रक की आमने-सामने की भिडंत में पांच लोगों की मौत

अंबाला में तिपहिया वाहन और एक ट्रक की आमने-सामने की भिडंत में पांच लोगों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: December 18, 2020 1:42 pm IST

अंबाला (हरियाणा), 18 दिसंबर (भाषा) हरियाणा के अंबाला में शुक्रवार को तिपहिया वाहन और एक ट्रक की आमने-सामने की भिडंत में पांच लोगों की मौत हो गयी और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार घायल व्यक्ति को पीजीआईएमईआर ले जा गया है, उसकी हालत गंभीर है।

पुलिस ने बताया कि हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनकी पहचान तिपहिया वाहन के चालक सुनील कुमार (23), मेहर सिंह (81), सलामती देवी (60) और गफूर दीन (65) के रूप में हुई है तथा 40 वर्षीय एक महिला की शिनाख्त नहीं हो पायी। ये सभी समीप के गांवों के रहने वाले थे।

 ⁠

पुलिस के अनुसार इस दुर्घटना के चश्मदीद कंजाला गांव के सरपंच वेदप्रकाश की शिकायत पर ट्रक के चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वैसे वह इस हादसे के बाद ट्रक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।

भाषा

राजकुमार उमा

उमा


लेखक के बारे में