गौतम बुद्ध नगर में सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत

गौतम बुद्ध नगर में सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत

गौतम बुद्ध नगर में सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: November 25, 2020 12:15 pm IST

नोएडा, 25 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में विभिन्न जगहों पर हुए सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई।

पुलिस प्रवक्ता अभिनेंद्र सिंह ने बताया कि दिल्ली के वसुंधरा निवासी डिलीवरी ब्वॉय उदयभान की मोटरसाइकिल को बीती रात सेक्टर-8 के पास एक कैंटर ने टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उन्हें नोएडा के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने कहा कि थाना बिसरख क्षेत्र अंतर्गत बीती रात शाहबेरी गांव के पास एक सड़क हादसे में दनकौर निवासी राजीव (32 वर्ष) की मौत हो गई। वह अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे कि तभी एक ट्रैक्टर ट्रॉली उन्हें टक्कर मार दी।

 ⁠

सिंह ने बताया कि थाना जेवर क्षेत्र में रनहेरा गांव के पास हुए एक सड़क हादसे में नरेश कुमार (50 वर्ष) की मौत हो गई। वह रबूपुरा क्षेत्र के आकलपुर गांव के रहने वाले थे।

अधिकारी ने कहा कि थाना बीटा-2 क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में टेक चंद्र नामक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 63 वर्षीय विनोद कुमार की मौत हो गई।

भाषा सं

शोभना नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में