गौतमबुद्ध नगर जिले में सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत

गौतमबुद्ध नगर जिले में सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत

गौतमबुद्ध नगर जिले में सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: March 17, 2021 11:26 am IST

नोएडा (उप्र),17मार्च (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के महामाया फ्लाईओवर के पास एक सड़क हादसे में कार चालक हुकम सिंह (39) गंभीर रूप से घायल हो गए थे, उपचार के लिए उन्हें नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल के लिए रेफर किया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार सुबह हुकुम सिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एक अन्य घटना में थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के सेक्टर 150 के पास बीती रात एक सड़क हादसे में डेढ़ वर्षीय बच्ची आरुषि की मौत हो गई वहीं थाना दादरी क्षेत्र में एक सड़क हादसे में अरुण कुमार की मौत हो गई।

प्रवक्ता ने बताया कि नोएडा के सर्फाबाद गांव में रहने वाले संदीप (26) सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए नोएडा के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि थाना रबूपुरा क्षेत्र के गांव खेड़ा मोहम्मदाबाद के पास बीती रात एक सड़क हादसे में हरकेश ( 32) नामक युवक की मौत हो गई। हरकेश नोएडा के एक कंपनी में काम करते थे। उनके परिवार में किसी का देहांत हो गया था, जिसकी सूचना पाकर वह मंगलवार को नोएडा से अपने गांव जा रहे थे।

पुलिस मामलों की जांच कर रही है।

भाषा सं

शोभना शाहिद

शोभना


लेखक के बारे में