भरतपुर में अत्यधिक शराब के सेवन से दो दिन में पांच लोगों की मौत

भरतपुर में अत्यधिक शराब के सेवन से दो दिन में पांच लोगों की मौत

भरतपुर में अत्यधिक शराब के सेवन से दो दिन में पांच लोगों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: November 14, 2020 11:34 am IST

जयपुर, 14 नवंबर (भाषा) भरतपुर के कामां इलाके में बीते दो दिनों में कथित तौर पर अत्यधिक शराब के सेवन से पांच लोगों की मौत का मामला सामने आया है।

पुलिस का कहना है कि इन लोगों को बीमार होने पर अलग अलग अस्पतालों में दाखिल करवाया गया था जहां उनकी मौत हो गयी।

कामां पुलिस थाने के प्रभारी सुमीत मेहरड़ा ने शनिवार को बताया,‘‘ चार लोगों का तो पोस्टमार्टम नहीं हुआ और परिवार वालों ने अंतिम संस्कार कर दिया, इसलिए मौत का असली कारण अज्ञात है। पांचवें व्यक्ति की मौत मथुरा उत्तर प्रदेश के अस्पताल में हुई और उसकी मौत की वजह की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद मिलेगी। ’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि बीते दो दिनों में अत्यधिक शराब के सेवन के बाद बीमार हुए पांच लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में दाखिल करवाया गया है।

उन्होंने हालांकि, इससे इनकार किया कि यह अवैध शराब से जुड़ा कोई मामला है।

भाषा पृथ्वी अविनाश धीरज

धीरज


लेखक के बारे में